Indore News: तीसरी लहर के लिए तैयारी में जुटा इंदौर प्रशासन, कलेक्टर ने दिए ये आदेश

जिले में स्थापित समस्त शासकीय और निजी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांटस सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चालू अवस्था में है अथवा नहीं के संबंध में भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु गठित किया गया दल.

धारा 144 के तहत इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक, 50 बिस्तरों से अधिक संख्या वाले समस्त अशासकीय चिकित्सालयों में न्यूनतम 10 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित किए जाएंगे.

जिले में स्थापित समस्त शासकीय और निजी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांटस सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चालू अवस्था में है अथवा नहीं के संबंध में भौतिक सत्यापन कराए जाने के लिए दल गठित किया गया.