Indore News: चार धाम यात्रा में अपने दाल से बिछड़ी बुजुर्ग महिला, उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे की मदद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 21, 2021

इंदौर: इंदौर के पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र अंतर्गत कान्ताबाई W/O स्वर्गीय कन्हैयालाल निवासी बड़ी ग्वालटौली इन्दौर में प्यारेलाल के घर पर किराये से रहती हैं और गीता भवन अस्पताल में कार्य करती हैं। उक्त बुजुर्ग महिला इंदौर से चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड साथ गई हुई हैं। केदारनाथ यात्रा से आते समय अपने ग्रुप से बिछुड़ गयी होने से घबराई हुई हैं अवस्था में उत्तराखण्ड पुलिस को सोनप्रयाग कोतवाली, जिला रुद्रप्रयाग गढ़वाल, उत्तराखण्ड पर मिलीं।

Indore News: चार धाम यात्रा में अपने दाल से बिछड़ी बुजुर्ग महिला, उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे की मदद

इस पर थाना कोतवाली सोनप्रयाग उत्तराखंड पुलिस के आरक्षक महादेव के द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर से संपर्क कर बताया कि इंदौर निवासी उक्त बुजुर्ग महिला अपने दल से बिछड़ने कारण बहुत ही परेशान और घबराई हुई है, इनके पुत्रों का नाम…..1- कालूराम निवासी सिमलीखेड़ी, नलखेड़ा

सिमलीखेड़ी एवं 2- रामप्रसाद निवासी उज्जैन हैं तथा इनकी पुत्री गुड्डी W/O संजू निवासी नलखेड़ा- संजू नगरपालिका में कार्य करता है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर से संपर्क करनें पर थाना प्रभारी सविता चौधरी के द्वारा तत्काल सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला एवं पलासिया थाने के आरक्षक श्रवण 1220 एवं दिनेश 1226 भेजकर इनके बारे में पता लगा कर परिवार मैं बेटी से उत्तराखंड में उनकी मां (उक्त बुजुर्ग महिला) से फोन पर बात कराई। जिससे पिछले 4 दिन से अपनों से बिछड़ कर यहां-वहां भटक रही मां को आत्म बल मिला एवं उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।