Indore News : किसानों को भारी नुकसान, सांवेर में ख़राब हुआ करोड़ों रुपये का आलू, कही सुनवाई नहीं!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 29, 2021
Indore News

Indore News :जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र का हर किसान बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां के 1 हजार से ज्यादा किसानों का कोल्ड स्टोरेज में रखा 1 लाख 20 हजार क्विंटल आलू, गाजर और चुकंदर खराब हो गया है। इसको लेकर कही सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अब किसान क्षिप्रा नदी के पुल पर महापंचायत लगाने की तैयारी में हैं। वो बर्बाद हुई फसल का मुआवज़ा मांग रहे हैं। बता दे, इसकी शिकायत उन्होंने SDM रवि श्रीवास्तव से भी की है।


जानकारी के मुताबिक, इंदौर जिले की सांवेर विधान सभा क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा किसानों ने अपने आलू, चुकंदर और गाजर कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखे थे। लेकिन कोल्ड स्टोरेज में बरती गयी लापरवाही से फसल और किसान सब बर्बाद हो गए। दरअसल, आलू में अंकुर फूट गया है और गाजर, चुकंदर भी खराब हो गए हैं। ये अब किसी काम के नहीं बचे हैं। किसानों ने इन्हें अपने बीजों के लिए कोल्ड स्टोरेज में पैसा देकर सुरक्षित रखवाया था।

बताया जा रहा है कि किसानों की शिकायत पर जब उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ वैज्ञानिकों ने जांच की तो पाया कि आलू को कम से कम 6 से 7 सेंटिग्रेड तापमान पर ही रख सकते थे। ऐसे में स्टोरेज के स्टाफ ने इस तापमान को मेंटेन नहीं किया। इस वजह से आलू और दूसरी फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि कोल्ड स्टोरेज की मशीनें बंद पड़ी थीं।