Indore News: सरकार को नहीं पता कि इंदौर में कोरोना से कितनी मौत हुई – विधायक शुक्ला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 25, 2021

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार को यह नहीं पता है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के पहले और दूसरे दौर में इंदौर में कितने लोगों की मौत हुई है। सरकार के द्वारा इस बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

यह जवाब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है। शुक्ला ने यह जानना चाहा था कि कोरोना की इन दो लहर के दौरान इंदौर में कितने लोगों की मौत हुई ? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके साथ ही विधायक शुक्ला ने यह भी जानना चाहा था कि कोरोना काल में मृत व्यक्तियों के परिजनों को सरकार के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ?

इस पर भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि यह जानकारी एकत्रित की जा रही है। कोरोना से मृत कितने व्यक्तियों के परिजनों को अब तक मुआवजा दिया जा चुका है। यह पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कहा गया कि मुआवजा देने के संबंध में राजस्व विभाग के द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कितने लोगों को मुआवजा मिला, इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।