Indore News: 1 जून से इंदौर होगा जनता कर्फ्यू से मुक्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 21, 2021
indore

इंदौर: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में इंदौर में 21 मई से और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है। अब इंदौर 30 मई तक सारी सेवाएं बंद रहेगी केवल दूध की ही बिक्री की जाएगी। ऐसे में अभी हाल ही में इंदौर कलेक्टर ने जनता कर्फ्यू को लेकर एक संकेत दिया है। बताया जा रहा है कि 1 जून से शहर को मिलेगी जनता कर्फ्यु से मुक्ति। शहर में बढ़ाएंगे जाएंगे माइक्रो कंटेन्मेंट झोन।

झोनवार संक्रमण की समीक्षा कर मिलेगी जनता कर्फ्यु से मुक्ति। ऐसे क्षेत्र जहां संक्रमण अधिक होगा उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट कर बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा जहां संक्रमण की दर कम होगी वहां एक जून से खुलने लगेंगे बाजार। वहीं पहले चरण में सब्जी किराना के बाद थोक व्यापार व निर्माण गतिविधियों को मिलेगी छूट। साथ ही दूसरे चरण में दकाने व रेस्टोरेंट में टेक अवे की अनुमति होगी।