Indore News: 16 और 17 जनवरी से लगेंगे कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 15, 2022
Indian Railway Recruitment

इंदौर: महू-इंदौर से उज्जैन होकर विभिन्न स्टेशनों तक चलने वाली कुछ ट्रेनों में रेलवे विभाग ने अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इन अतिरिक्त कोचों को लगाने का सिलसिला 16 व 17 जनवरी से शुरू होगा। रेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को लगाया जाएगा उनमें से अधिकांश में यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है और अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा ही होगी।

कौन सी ट्रेनों में कब से लगेंगे अतिरिक्त कोच

मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक तथा इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 12919 में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। इसी तरह डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 में 18 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 में 19 जनवरी 15 फरवरी सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। वहीं डा. आंबेडकर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 में 20 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 19301 डा. आंबेडकर नगर (महू)-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19302 यशवंतपुर-डा. आंबेडकर नगर (महू) एक्सप्रेस में 18 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 18 जनवरी से और 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस में 21 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19337 इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस में 17 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।