Indore News: खजराना गणेश के सिंहासन के लिए भक्तों का दिल खोल कर दान, अब तक आई 100 किलो चांदी

Ayushi
Updated:

इंदौर: खजराना गणेश मंदिर में आज एक बार फिर भक्त ने दिल खोल कर दान किया है। बताया जा रहा है कि खजराना में एक भक्त ने आज 11 किलो चांदी भगवान गणेश के सिंहासन के लिए दान की है। दरअसल, भक्त की मन्नत पूरी होने पर उन्होंने आज भगवान गणेश के समक्ष उक्त चांदी गणेश मंदिर के पुजारी पंडित सतपाल महाराज को भेंट की।

भक्त का नाम है सूरज रजक। भेंट को लेकर पंडित सतपाल महाराज ने बताया कि गणेश जी के नए सिंहासन के लिए 150 किलो चांदी की आवश्यकता है। वहीं अब तक लगभग 100 किलो चांदी भक्तों द्वारा खजराना गणेश में भेंट की जा चुकी है। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि लगभग 50 किलो चांदी की और आवश्यकता है। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि सिंहासन के लिए चांदी दान करें।