Indore News: सफाई मित्रों के साथ निगम का मजाक, सामान को बता दिया उपहार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 24, 2021

इंदौर (Indore News): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा है कि इंदौर नगर निगम द्वारा इंदौर को स्वच्छता में शिखर पर पहुंचाने वाले सफाई मित्रों के साथ मजाक किया गया इन सफाई मित्रों को नियम से जो सामान दिया जाना था उसे उपहार बनाकर दे दिया गया शुक्ला ने कहा कि हाल ही में इंदौर ने स्वच्छता में पंच मारा है स्पंज के बाद इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा कल मंगलवार को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सफाई मित्रों के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया इस भोज में भाजपा के नेताओं को भी सहभागी बनाकर कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर दिया गया।

ये भी पढ़े – अपने ही सिपहसालारों के ‘बुक बम’ से घायल कांग्रेस…!

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मानित करने और इनाम देने की भी घोषणा की गई थी इन सफाई मित्रों को इनाम के नाम पर नगर निगम के द्वारा एक एक स्वेटर भेंट किया गया शुक्ला ने कहा कि हर वर्ष ही नियम के अनुसार नगर निगम के द्वारा मैदानी रूप से काम करने वाले अपने इस अमले को वर्षा ऋतु में रेनकोट और शीत ऋतु में स्वेटर दिए जाते हैं ऐसे में नियम के अनुसार दी जाने वाली इस सामग्री को स्वच्छता के पंच का उपहार बताकर नगर निगम के द्वारा सफाई मित्रों के साथ मजाक किया गया है एक तरफ जहां राज्य सरकार इंदौर के इन सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि देने से मुंह फेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम आयुक्त इन सफाई कर्मियों का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हट रही है।