Indore News : निगम ने की कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पालने बताया कि शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है, इसके साथ ही इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत हैं। उनके परिजन प्रायः धूप और खुले में परेशान होते हैं। ऐसे में उनकी चिंता करना हमारी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है।Indore News : निगम ने की कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्थाइसको दृष्टिगत रखते हुए आज मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दीक्षित एवं अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा ढक्कन वाला कुआं स्थित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं हॉट बाजार का निरीक्षण किया गया।Indore News : निगम ने की कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्थाआयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इन्दौर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों की भी चिंता करते हुए, ढक्कन वाला कुआं परिसर में स्थित ग्रामीण हाट बाज़ार का निरीक्षण किया।Indore News : निगम ने की कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्थाइसी क्रम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत है और यहाँ मरीज़ों के परिजनों के लिए ढक्कन वाला कुआं स्थित हाट बाजार में निगम द्वारा ठहरने हेतु टेंट, बिस्तर की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दोनों समय भोजन, चाय-पानी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को गर्मी से बचने हेतु बड़े स्थान पर टेंट लगाकर एवं पंखे की भी व्यवस्था की गई है साथ ही बैठने हेतु कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है, यहां पर ठहरने वाले मरीजों के परिजनों के लिए नहाने हेतु भी सुविधा घर की व्यवस्था की गई है।Indore News : निगम ने की कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था