Indore News :आयुक्त ने अमृत योजना पर की बैठक, गंदे पानी की शिकायत का जल्द होगा निवारण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 21, 2021

इंदौर ( Indore News ) : पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर दिनांक 20.10.2021 को फरियादी ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 20.10.2021 के सुबह 09.30 बजे की बात है कि उसकी लड़का घर से प्लास्टिक का सामान लेकर निकला कही चला गया है । उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके लड़का को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अप.क्र. 273/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज (प्रभार कोतवाली क्षेत्र ) श्रीमति पूर्ती तिवारी द्वारा गुम बालक के प्रकरण तत्काल गुमशुदा की तलाश हेतु थाना प्रभारी निरी. अशोक पाटीदार को निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा उनि. अनुराधा लोधी, उनि. राम शाक्य, सउनि. कैलाश बारौड, प्रआर. 2863 योगेन्द्र ,प्रआर.66 संजय, आर.1539 राहुल ,आर.1198 अजीतसिंह की एक टीम का गठन किया जाकर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक की पतारसी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 21.09.2021 को सउनि. कैलाश बारौड को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 21.08.2021 को नार्थ तोडा इन्दौर से जो बालक गुम हुआ है वह राजवाडा गार्डन में सो रहा है । सूचना पर से बताये स्थान के लिए उक्त टीम को तत्काल रवाना किया गया । टीम द्वारा वहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद् से गुमशुदा को तलाश कर दस्तयाब किया गया।

जिससे पूछताछ करते गुमशुदा बालक ने बताया कि वह जेल रोड, बम्बई बाजार घूमते थक गया था तो राजवाडा पार्कं में आराम करने के लिये बैठ गया ओर सो गया था । पुलिस द्वारा तस्दीक उपरांत बालक को उसके पिता को सुपुर्द किया गया । पुलिस की तत्परता से बच्चें को तत्काल बरामद कर लिया और उसके साथ कोई भी घटना घटित नहीं हूई। बच्चा को पाकर परिजन खुश हुए और सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया ।