Indore News : रात 10 बजे तक खुला रहेगा सराफा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 29, 2021

इंदौर : मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल को लेकर आज 56 बाजार पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें कोविड से निपटने का इंदौरी जज्बा और बाजारों के सहयोग की कहानी बताई।


बता दे कि लेक्चर के सिलसिले में आज संजीव सान्याल इंदौर पहुचे थे जिन्हें कलेक्टर खुद निरीक्षण के उद्देश्य और केंद्र के अफसर सान्याल को इंदौरी जायका चखाने ले कर 56 पहुचे थे।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान कलेक्टर मनीष सिह ने 56 बाजार पर ही सराफ़ा के व्यापारियों से भी मुलाकात की और 56 की तरह ही सराफा को भी 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए।