Indore News: भाजपा नेता मुरलीधर राव का आज प्रवास कार्यक्रम, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में विगत 20 जनवरी से बूथ विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मा. श्री मुरलीधर राव का आज प्रवास कार्यक्रम तय हुआ। जिसके अंतर्गत वे नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें।
सुबह11 बजे, भाजपा कार्यालय पर आयोजित मा. प्रधानमंत्रीजी के लाइव संबोधन को सुनेंगे। पश्चात ग्रामीण प्रवास करेंगे।

शाम 5:30 बजे, स्कीम नंबर 54, विजयनगर में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति समूह से चर्चा करेंगे। शाम 6:30 बजे, कुशलक्षेम कार्यक्रम के तहत बूथ विस्तारक विष्णु तिवारी के निवास स्नेहलतागंज में पहुंचकर चर्चा करेंगे।

Indore News: भाजपा नेता मुरलीधर राव का आज प्रवास कार्यक्रम, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

शाम 7 बजे, विधानसभा क्षेत्र 3 के देवी अहिल्या मंडल अध्यक्ष गजानन गावड़े के घर भोजन करेंगे। रात्रि 8 बजे, भाजपा वरिष्ठजन श्री मेघराज जैन के कालानी नगर स्थित निवास पर पहुंचकर कमल पुष्प सम्मान करेंगे। तथा रात्रि 8:30 बजे बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत क्षेत्र क्रं. 1 के वार्ड 3 में बूथ नंबर 279 पर पहुंचकर बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे।