Indore News : नगर निगम का अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही, 22 लाख की पहुंचाई वित्तीय हानि

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 12, 2021

Indore News : आयुक्त  प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास रमेश भाटिया क्रिकेट अकादमी के सामने  निर्मला राधेश्याम पटेल व सुधांशु शर्मा एवं अन्य द्वारा बिना अनुमति के लगभग 16000 स्क्वायर फीट में अवैध रूप से सेट एवं स्ट्रक्चर का निर्माण करने पर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई !

आयुक्त  पाल ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ता को पूर्व मैं कई बार नोटिस जारी कर निर्माण की अनुमति नियमानुसार प्राप्त करने के लिए सूचना दी गई तथा अवैध निर्माण नहीं करने के लिए भी सूचित किया गया था ,उसके उपरांत भी निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण किया गया! अवैध निर्माणकर्ता द्वारा यदि निगम से विधिवत अनुमति प्राप्त की जाती तो लगभग 22 लाख से अधिक का भवन अनुज्ञा शुल्क का भुगतान निगम को करना होता इस प्रकार अवैध निर्माणकर्ता द्वारा निगम से विधिवत अनुमति प्राप्त नहीं कि जाकर निगम को 22 लाख से अधिक राशि का की वित्तीय हानि भी पहुंचाई गई है!

Indore News : नगर निगम का अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही, 22 लाख की पहुंचाई वित्तीय हानिIndore News : नगर निगम का अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही, 22 लाख की पहुंचाई वित्तीय हानि

आयुक्त  पाल द्वारा ऐसे निर्माणकर्ता जिनके द्वारा बिना अनुमति के और निगम को बिना भवन अनुज्ञा शुल्क भुगतान किए गए अवैध निर्माण किए गए उन्हें चिन्हित किए जाकर उनके विरुद्ध नियमअनुसार कार्यवाही एवं रिमूवल कार्यवाही क करने के निर्देश दिए गए हैं !रिमूवल कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त  संदीप सोनी, उपायुक्त  लता अग्रवाल, भवन अधिकारी  गजल खन्ना ,रिमूवल सहायक  बबलू कल्याण, बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे!Indore News : नगर निगम का अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही, 22 लाख की पहुंचाई वित्तीय हानिIndore News : नगर निगम का अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही, 22 लाख की पहुंचाई वित्तीय हानि

 

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews