Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी

इंदौर(Indore News) : पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में आमजन के साथ धोखा–धडी कर ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर नकली एवं मिलावटी समान बनाकर बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपुरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर नकली एवं मिलावटी ऑयल बनाकर बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था।

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को सूचना प्राप्त हुई की ब्रांडेड कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर प्रतिरूपण करते हुए भवंरकुआ क्षेत्र पालदा स्थित उद्योग नगर साहू कंपाउंड में गोडाउन में ऑइल की पैकिंग कर सस्ते दामों में बेच रहा है जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि ऑइल की गुणवत्ता खराब होने से ऑइल निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। और इस प्रकार छुपकर ऑइल पैक कर बेचने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है जोकि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों पर भरोसा होने पर उनके नाम से ऑयल की खरीदी करते हैं किंतु उन्हें मिलावटी नकली ऑयल बेच कर छला जा रहा है।

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी

सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भवंरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित उद्योग नगर के साहू कंपाउंड नामक ऑयल गोडाउन पर दबिश दी जहा 1.गोडाउन संचालक कपिल पिता मनोहर कल्याणी निवासी शिवधाम लिंबोदी इन्दौर के द्वारा बिना निर्धारित मानकों का पालन किये, HP जैसी ब्रांडेड कंपनियों के भरे ऑयल बुलाकर उसमे कुछ ऑयल निकालकर उसकी जगह कच्चा ऑयल व कलर मिलाकर बिना गुणवत्ता वाला ऑयल तैयार कर ब्रांडेड कंपनी के नाम से सील लगाकर पैक कर बाजारों में खपाया जा रहा था।

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी

जिससे कि आरोपी कपिल पिता मनोहर कल्याणी द्वारा अवैध लाभ अर्जित के लिए नकली ऑइल भरकर प्रतिरूपण कर उसे असली ऑइल दिखाने हेतु विभिन्न कंपनियों के नामों का दुरुपयोग किया गया तथा उनके सील एवं लेबल लगाए जा रहे थे ताकि आसानी से बाजारों में ऑइल खपत किया जा सके। आरोपी के गोडाउन से 15 ड्रमों में भरा 3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 02 ड्रमों में भरे 400 लीटर मिलावटी ऑयल एवं विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल, स्टिगर व लेबल पैकिंग मशीन एवं ऑयल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) जप्त कर आरोपी कपिल पिता मनोहर कल्याणी के विरुद्ध थाना भवंरकुआ में अपराध क्रमांक 35/22 धारा 420 भादवि एवं 51,63 और 65 कॉपीराइट एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, मिलावटी ऑयल गोडाउन की कई कंपनियों पर की छापेमारी