Indore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 16, 2021

Indore News : आयुक्त  प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की जा रही जिसके अंतर्गत बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 मैं बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह द्वारा खसरा का महान खसरा क्रमांक 39,39/1/1 पैकि बिचोली मरदाना पर निगम के बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध निर्माण करते हुए बाईपास के कंट्रोल एरिया में 16 दुकानों का निर्माण किया गया जिसे आज हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की गई!

Indore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानेंIndore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानेंIndore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानेंIndore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानेंIndore News : भू माफियाओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण की हटाई 16 दुकानें

एंटी भू माफिया के मकान व दुकान रिमूवल कार्यवाही

नगर निगम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में चलाया जा रहा है एंटी भू माफिया के विरुद्ध आज फिर बड़ी रिमूवल कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक एक में भवन स्वामी पलाश अजमेरा पिता प्रवीण अजमेरा मकान नंबर 16 राजश्री कॉलोनी छोटा बांगड़दा द्वारा बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया जिसमें भूतल पर दुकानें बनाकर व्यवसाय गतिविधियां एवं प्रथम व द्वितीय तल पर आवासीय उपयोग किया जा रहा है साथ ही भवन स्वामी उषा अजमेरा पति प्रवीण अजमेरा मकान नंबर 36 राजश्री कॉलोनी छोटा बांगड़दा द्वारा बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया जिसमें भु तल पर दुकानें बनाकर व्यवसाई गतिविधियां की जा रही है उल्लेखित स्थलों पर निर्माण बिना नगर निगम की स्वीकृति के बने होने के कारण अवैध निर्माण की श्रेणी में होने से उक्त निर्माणों को हटाने की रिमूवल कार्रवाई की गई!

ये भी पढ़े – Karwa Chauth : मंगलकारी योग में आ रहा करवा चौथ, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

गुंडे का मकान तोड़ने की कार्यवाही

निगम द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ आज गुंडे के मकान तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत झोन 14 मैं सुंदर पिता मांगीलाल जाटव पटलियापुरा निहालपुर मुंडी का अवैध निर्माण का मकान साइज 20 बाय 54 लगभग 1100 स्क्वेयर फीट में ग्राउंड फ्लोर बना हुआ था जिसे आज तोड़ा गया! कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त  देवेंद्र सिंह,  संदीप सोनी, भवन अधिकारी  अश्विन जनवदे  विवेश जैन, प्रभारी वर्कशॉप  मनीष पांडे रिमूवल सहायक  बबलू कल्याणे, भवन निरीक्षक  तन्मय सिंह  लोकेश शर्मा एवं बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे!

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews