Indore News: कलेक्टर की सख्त हिदायत के बाद सिंधी कॉलोनी के 22 व्यापारी को भेजा जेल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 30, 2021

जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कल निरीक्षण के दौरान सिंधी कॉलोनी व्यावसायिक क्षेत्र में कई किराना दुकानों और सब्जी फल के ठेलों पर भीड़ भाड़ को देखकर नाराजगी व्यक्त की थी। कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी हालत में यहां रविवार से दुकाने नहीं खुलने दी जाएंगी और सब्जी फल के ठेले भी लगने नहीं दिए जाएंगे।

कलेक्टर की इस सख्त हिदायत के बावजूद भी इस क्षेत्र के व्यापारी नहीं माने और इस क्षेत्र में आज सुबह भी बड़ी संख्या सब्जी फल के ठेले दिखाई दिए। मौके पर पहुंचे पुलिस और नगर निगम के अमले ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों को धारा 151 और धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इन लोगों को अस्थाई जेल भेजने के बजाय सीधे जेल भेजा जा रहा है।