Indore News: पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी करने वाला आरोपी, नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 31, 2021

इंदौर: पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में धोखाधड़ी एवं ठगी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु


धोखाधड़ी एवं ठगी करने वाले अपराध में आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी निरी. प्रीतम सिंह ठाकुर थाना रावजी बाजार द्वारा टीम गठित कर टीम को धोखाधड़ी एवं ठगी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु रवाना किया । दिनांक 10.10.21 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर थाने पर एक लिखित आदेन दिया कि आवेदक के साथ दिनांक 13.03.20 को नौकरी देने के नाम पर 134000/- की ठगी की गई जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 336/21 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी की तलाश मे तकनीकी जांच के आधार पर भोपाल टीम रवाना हुई जिस पर से आरोपी राजीव पिता दिवाकर सिंह उम्र 42 साल नि.बंजारी ए सेक्टर कोलार रोड़ भोपाल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया ।
दौरान विवेचना आरोपी द्वारा कूट रचित कर अपने नाम राजीव तथा एक अन्य नाम अजय सिंह के अलग-अलग वोटर कार्ड तथा आधार कार्ड मिले जिस पर से धारा 467 468 भादवि इजाफा की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी रावजी बाजार निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर,उनि.सीमा धाकड़,का. प्रआर.1609 मुकेश.,आर.676 धर्मेन्द्र पाठक, आर.770 तरसेम सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।