Indore News : इंदौर में होने जा रहा एक अनूठा आयोजन, जल्द शुरू होगा “Indore Heritage Walk”

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 16, 2021

Indore News : स्मार्ट सिटी इंदौर शुरुआत कर रहा है एक अनूठे आयोजन की, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है ।
“Indore Heritage Walk” प्रत्येक रविवार। प्रातः 7 बजे से  आइये अपने इंदौर की सभ्यता को जाने, प्राचीन धरोहरों का महत्व पहचाने. इस आयोजन में आप जानेंगे इंदौर की प्राचीन सभ्यता को।

उक्त “Indore Heritage Walk” सीपी शेखर नगर से प्रारंभ होगी जो कृष्णपुरा छत्री, राजबाडा होते पुनः सीपीशेखर नगर उद्यान तक पंहुचेगी। इतिहासकारों द्वारा हेरिटेज वॉक के दौरान आने वाली ऐतिहासिक इमारतों एवं इन्‍दौर के संबंध में रोचक जानकारी दी जावेगी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews