एक्शन में इंदौर नगर निगम, 125 शेड, 30 गुमटियां और 60 ओटले किए जमींदोज

इंदौर : चुनाव खत्म होने के बाद अब इंदौर नगर निगम की टीम एक बार फिर मैदान में उतर गई है और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, पहले तो नगर निगम द्वारा समझाइए दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नहीं मानने वालों पर नगर निगम द्वारा एक्शन कार्रवाई की जा रही है।

इसके चलते शुक्रवार को फूटी कोठी चौराहे से गेट चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई। इस दौरान नगर निगम द्वारा तकरीबन 125 शेड, 30 गुमटियां और 60 से ज्यादा कच्चे पक्के ओटले भी तोड़े गए। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान सामान भी जब्त किया गया। बता दें कि, जब नगर निगम की टीम कार्रवाई कर रही थी इस दौरान विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई।

लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा अपनी कार्रवाई को जारी रखा। बताया जा रहा है कि सड़क पर ही लोगों ने दुकानों को बना लिया था। चुनाव खत्म होने के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सड़क पर उतरे और उन्होंने लोगों को इस तरह से अतिक्रमण न करने की समझाइए इस भी दी थी।

एक्शन में इंदौर नगर निगम, 125 शेड, 30 गुमटियां और 60 ओटले किए जमींदोज

इतना ही नहीं नगर निगम की गाड़ियां लोगों को अतिक्रमण न करने को लेकर भी लगातार कह रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, ऐसे में नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही महापौर ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने को लेकर भी कहा था और इस दौरान चेतावनी भी दी गई थी।

लेकिन इसके बावजूद भी लोगों द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया इसके बाद शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हालांकि जैसे ही नगर निगम की टीम पहुंची इसके बाद लोग काफी ज्यादा आकर्षित भी हो गए और इस दौरान स्थिति झड़प तक पहुंच गई झूमाझटकी भी होने लगी, लेकिन नगर निगम का हमला नहीं रुका और सख्त कार्रवाई की गई।