Indore : जेल रोड की पार्किंग व्यस्था को लेकर विधायक विजयवर्गीय ने किया दौरा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 9, 2022

इंदौर। क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपने विधानसभा के अंदर आने वाले जेल रोड की पार्किंग व्यवस्था को लेकर रहवासी एवं व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक की साथ ही जेल रोड का दौरा भी निगम एवं यातायात अधिकारियों संग किया।

दौरे एवं समनवय मैं विधायक विजयवर्गीय के साथ रह वासी एवं व्यापारियों ने मिलकर कुछ प्रमुख बिंदु तय किए गए -:

1) दोपहर 12:00 से रात 9:00 बजे तक जेल रोड पर लोडिंग रिक्शा भारी वाहन की नो एंट्री रहेगी।

2) सभी व्यापारी अपनी गाड़ियां महाराजा पार्किंग एवं आसपास स्थित अलग-अलग पार्किंग में ही पार्क करेंगे, केवल ग्राहक अपनी गाड़ी वहा(जेल रोड) पर पार्क कर सकेंगे।

Indore : जेल रोड की पार्किंग व्यस्था को लेकर विधायक विजयवर्गीय ने किया दौरा

3) क्षेत्रवासियों की गाड़ियों के लिए अलग प्रकार के स्टीकर बनाए जाएंगे जिससे कि वे लोग अपनी गाड़ी बिना किसी समस्या के जेल रोड पर अपने घर के पास पार्क कर सके।

4) सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे कलर के पट्टे बनाएंगे जिससे कि गाड़ियां लाइन के भीतर खड़ी हो एवं रोड पर ना आए।

5) अनियंत्रित गाड़ियों को क्रेन के द्वारा उठाकर ले जाया जाएगा।

6) जेल रोड को सख्ती से कारों के लिए वन वे किया जाएगा।

Also Read: आखिर छावला गैंगरेप कांड में आरोपियों की क्यों हुई रिहाई, सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने कही ये बात

इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने बताया की प्रमुख रूप से यहा के रहवासियों की सुविधा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया जिसका लाभ निश्चित ही ग्राहकों एवम व्यापारियों को भी मिलेगा।विधायक विजयवर्गीय के साथ अधिकारी निगम से महेश जैन,सुनील पाटीदार ट्रैफिक एस.पी. व सी.एस.पी आदि उपस्थित थे।