Indore : विधायक शुक्ला ने भाजपा के नेताओं को दी चेतावनी, ब्राह्मण समाज के लिए कही ये बात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 20, 2022

इंदौर(Indore) : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भाजपा के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ब्राह्मण समाज को अपमानित और जलील करने से बाज आए । शुक्ला ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत आज सुबह विधानसभा क्षेत्र 5 में रविंद्र नगर स्थित मां गायत्री मंदिर से की । इस मंदिर पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गायत्री का पूजन किया । इसके बाद में जनसंपर्क शुरू किया । यह जनसंपर्क बड़ी ग्वाल टोली, पिपलियाहाना, योजना क्रमांक 140, गोयल विहार , गुलमोहर कॉलोनी , साकेत नगर , चंद्र लोक कॉलोनी आदि में चला ।Indore : विधायक शुक्ला ने भाजपा के नेताओं को दी चेतावनी, ब्राह्मण समाज के लिए कही ये बात

Read More : Himachal Pradesh में ट्रिंबर ट्रैल में हुआ बड़ा हादसा, रास्ते में अटकी केबल कार, फंसे 8 टूरिस्ट

आज शुक्ला के द्वारा वार्ड क्रमांक 40, 42 , 48, 50 और अन्य वार्डों में जनसंपर्क किया । इस जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार, अमन बजाज, राधेश्याम पटेल, मनोज तिवारी, अनूप शुक्ला आदि मौजूद थे । इस जनसंपर्क के दौरान स्थान स्थान पर उन्होंने नागरिकों के साथ चर्चा भी की । भाजपा द्वारा उन्हें धनपति पुत्र और अपने प्रत्याशी को सरस्वती पुत्र कहे जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने कहा कि भाजपा अपने उम्मीदवार को अक़्ल की खान बताते हुए यह भूल रही है कि ब्राह्मण तो कोई भी हो, जन्म से ही सरस्वती पुत्र माना जाता रहा है।Indore : विधायक शुक्ला ने भाजपा के नेताओं को दी चेतावनी, ब्राह्मण समाज के लिए कही ये बात

Read More : भाजपा की प्रत्याशी चयन समिति पर CM शिवराज के बयान से उठे सवाल

रहा सवाल लक्ष्मी का तो अपने पसीने की कमाई से मेरे पूज्य पिता ने भाजपा को बुरे दिनों में सींचा है,जिसका फल आज भाजपा के सभी नेता खा रहे है। आज जब शुक्ला बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे , तब उनके साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रेखा सिलावट भी मौजूद थी । इस समय पर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया से भी उनका सामना हो गया । शुक्ला ने अपनी परंपरा और संस्कारों के अनुरूप हार्डिया को नमन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया Indore : विधायक शुक्ला ने भाजपा के नेताओं को दी चेतावनी, ब्राह्मण समाज के लिए कही ये बात