MP

Indore Metro: इंदौर मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, 6 मिनट में तय की 5.9 किमी की दूरी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 13, 2023

Indore Metro: बुधवार यानी 13 सितंबर को मेट्रो कोच पहली बार गांधीनगर डिपो से वायडक्ट चले और मेट्रो के प्लेटफार्म पर पहुंची। मेट्रो कोच बुधवार को 2 बजे मेट्रो डिपो से रवाना हुए और पहली बार रैंप पर वायडक्ट पर पहुंची। इस दौरान ट्रैक का फिटनेस परीक्षण भी किया गया। जिसमें पाया गया कि करीब 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलते हुए 1200 मीटर की दूरी को तय कर मेट्रो कोच सिर्फ 6 मिनट में ही गांधीनगर स्टेशन तक पहुंच गई।

जब कोच प्लेटफार्म पर पहुंची तो मेट्रो की इंजीनियर व स्टेशन का निर्माण कर रहे मजदूरों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही थी क्योंकि वह इस वक्त यह सोच रहे थे कि उनकी मेहनत के द्वारा बनाए गए इस स्टेशन पर आज मेट्रो खड़ी है।

Indore Metro: इंदौर मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, 6 मिनट में तय की 5.9 किमी की दूरी

आपको बता दें, मंगलवार को ट्रायल रन के रूट पर मेट्रो की जिस थर्ड रेल की पटरी से विद्युत मिलनी थी उसे चार्ज कर दिया गया था। मेट्रो कोच गांधीनगर स्टेशन से 5.9 किलोमीटर के दूर बने सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 पर 10 से 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए 20 से 25 मिनट में पहुंचे।