इंदौर: विभिन्न स्मार्ट सिटी के महापौर,आयुक्त एवं CEO ने किया शहर के स्वच्छता मॉडल का अवलोकन

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर। इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड समारोह में देश के कानपुर, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, सूरत, सागर, वडोदरा, रायपुर, जम्मू, आगरा, कोहिमा, कोयंबटुर, रांची, उदयपुर, वाराणसी सहित अन्य विभिन्न स्मार्ट सिटी के महापौर, सीईओ, आयुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट एवं अन्य प्लांट सहित इंदौर के स्वच्छता मॉडल का आज अवलोकन किया गया।

इंदौर: विभिन्न स्मार्ट सिटी के महापौर,आयुक्त एवं CEO ने किया शहर के स्वच्छता मॉडल का अवलोकन

इसके के साथ ही देश के विभिन्न स्मार्ट सिटी के दल द्वारा कबीट खेड़ी स्थित स्लज हाइजेशन प्लांट, एसटीपी प्लांट, सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर एवं 56 दुकान का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा देश के विभिन्न शहरों के दल को इंदौर के स्वच्छता मॉडल के साथ ही बायो सीएनजी प्लांट में किस प्रकार से कचरा का निपटान किया जा रहा है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, इस पर देश के विभिन्न स्मार्ट सिटी के दल के प्रतिनिधियों द्वारा इंदौर के इस बायो सीएनजी प्लांट एवं इंदौर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक बात है कि इतने कम लागत पर इतना बड़ा प्लांट स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से इंदौर के सिटी बस के साथ अन्य वाहनों में सीएनजी गैस का उपयोग किया जा रहा है।