महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिया सामाजिक समरस्ता का संदेश, वाल्मीकि बस्ती की जनता ने किया महापौर पुष्यमित्र भार्गव का पुष्प वर्षा से स्वागत। साफ़ा पहना कर बस्ती वसियों ने किया महापौर का किया स्वागत साथ ही ढोल ताशे के साथ पहुंचे एम आई सी मीटिंग हॉल। महापौर वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ पैदल चल कर मीटिंग में पहुंचे। भगवान श्री राम एवं वाल्मिकी जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहना कर दीप प्रज्वलित कर मीटिंग हुई शुरू।
![Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की नई पहल, रामनवमी पर पहली बार बस्ती में शुरू हुई MIC बैठक 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-30-at-12.21.44-PM.jpeg)