Indore: मॉरीशस के दल ने जिला रोजगार कार्यालय का किया अवलोकन और कार्यप्रणाली को समझा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 18, 2023

इंदौर। इंदौर में आयोजित जी-20 समिट के दौरान आये मॉरीशस के दल ने आज जिला रोजगार कार्यालय का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली को समझा। उल्लेखनीय है कि इंदौर में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत देश-विदेश से प्रतिनिधियों के दल आये है। यह समिट 19,20 एवं 21 जुलाई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित होना है।

Indore: मॉरीशस के दल ने जिला रोजगार कार्यालय का किया अवलोकन और कार्यप्रणाली को समझा

मॉरीशस से आयी रोजगार विभाग की प्रमुख सचिव इंदिरा रूगजी एवं रोजगार विभाग के संचालक सूरज देव एम सूरत ने इंदौर जिला रोजगार कार्यालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर रोजगार संचालनालय भोपाल के उप संचालक सी.के. बघेल एवं अभय दुबे भी उपस्थित थे। जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उपसंचालक पी.एस. मंडलोई एवं वरिष्ठ सहायक पवन कुमार गोयल ने मध्यप्रदेश रोजगार विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी एवं रोजगार प्रक्रियाओं के बारे में बताया।