इंदौर मैनजमेंट एसोसिएशन को एआईएमए के 49वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ एलएमए पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 29, 2022

इंदौर मैनजमेंट एसोसिएशन को प्रशिक्षण और ज्ञान के माध्यम से क्षेत्र में मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज, ट्रेनिंग्स एवं नॉलेज शेयरिंग के प्रसार लिए बुधवार 21 सितंबर 2022 को एआईएमए के 49वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन, नई दिल्ली में 15वीं बार सर्वश्रेष्ठ एलएमए पुरस्कार मिला है।

यह पुरस्कार अमिताभ कांत, सीईओ नीति आयोग, भारत सरकार, सी के रंगनाथन पूर्व अध्यक्ष , श्रीनिवास डेम्पोअध्यक्ष, निखिल साहनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रेखा सेठी, एआईएमए के महानिदेशक द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

Also Read: Indore: इम्प्रेसारियो के 20 साल के मेनू के साथ दो दशकों की यादें करें ताजा,अपने मनपसंद व्यंजन का उठाये लुत्फ़

अश्विन पल्शिकर सचिव, डॉ उपिंदर धर बीओडी और जगवंत सिंह मंगत एजीएम आईएमए ने पुरस्कार प्राप्त किया। अखिलेश राठी, अध्यक्ष, आईएमए ने इस पुरस्कार को सभी आईएमए सदस्यों को समर्पित किया और लगातार समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।