Indore : कैफ़े अभिनव (cafe abhinav) शुभारंभ

mukti_gupta
Updated:

इंदौर। संगीत, कला संस्कृति और अभिनय में अपनी अलग पहचान रखने वाली संस्था अभिनव कला समाज (Abhinav Kala Samaj), गांधी हॉल परिसर में रविवार को कैफ़े अभिनव का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत श्री रामानुराग रामस्नेही, रामद्वारा धाम खाचरोद थे। इस अवसर पर प. कैलाश शर्मा एवं साथियों द्वारा सुंदरकांड पाठ भी किया गया।

कार्यक्रम में अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, प्रधानमंत्री संजीव आचार्य, उपाध्यक्ष डॉ. पूर्वी निमगांवकर, संयुक्त प्रधानमंत्री पं. सुनील मसूरकर, सत्यकाम शास्त्री, कार्यकारिणी सदस्य सोनाली यादव, रोहित अग्निहोत्री, मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री हरेराम बाजपेई, पोरवाल समाज के शहर अध्यक्ष सुभाष धनोतिया, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला, पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया, बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा, बालकृष्ण अरोरा, समाजसेवी गोरधन लिम्बोदिया मौजूद रहे।

Indore : कैफ़े अभिनव (cafe abhinav) शुभारंभ

Also Read : शर्मनाक! 58 वर्षीय महिला की हत्या के बाद शख्स ने शव के साथ किया दुष्कर्म

कांग्रेस नेता अजय चोरडिया, पं. योगेंद्र महंत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव जीपी सिंह, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया, अभिभाषक आशुतोष निमगावंकर, वरिष्ठ पत्रकार अजातशत्रु, सुदेश तिवारी, शीतल रॉय, ऋतू साहू,हर्ष जायसवाल, रवि चावला, रुपेश व्यास, आकाश चौकसे, चंद्र शेखर शर्मा, मनोहर लिम्बोदिया, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ. भरत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि इस कैफ़े में शहर के कलाकार अभिनेता एवं अभिभाषकों की बैठक के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रवीण धनोतिया ने आभार व्यक्त किया।