Indore : कोटक सिक्योरिटीज़ और एक्ज़क्लुज़िव सिक्योरिटीज़ ने किया स्ट्रेजिक क़रार की घोषणा की

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 24, 2023

Indore : कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने मध्य प्रदेश की ब्रोकरेज फर्म – इंदौर स्थित अग्रणी एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी की घोषणा की है। गौरतलब है कि एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के क्लाइंट्स मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में फैले हैं। इस साझेदारी के तहत कोटक सिक्योरिटीज़, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के 30,000 से अधिक निवेशकों और क्लाइंट्स को कवर करेगा।

Indore : कोटक सिक्योरिटीज़ और एक्ज़क्लुज़िव सिक्योरिटीज़ ने किया स्ट्रेजिक क़रार की घोषणा की

यह साझेदारी कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटी दोनों के क्लाइंट्स को तकनीक उन्मुख निवेश उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर जयदीप हंसराज, एमडी एवं सीईओ, कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी के माध्यम से तकरीबन 30,000 निवेशकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने जा रहे हैं। आने वाले महीनों में हम अपने साथ नए जुड़े क्लाइंट्स को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सुगम समेकन को सुनिश्चित करेंगे। यह साझेदारी स्टॉक मार्केट में निवेशक की यात्रा को सशक्त बनाएगी, जहां वे ढेरों फीचर्स के साथ त्वरित लेनदेन का लाभ उठा सकेंगे।’’

बीडी भट्टर, चेयरमैन, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोटक सिक्योरिटीज़ के साथ यह साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कोटक बीएफएसआई सेगमेन्ट में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है। दोनों कंपनियां कई दशकों से कारोबार में सक्रिय हैं और आने वाले समय में हमारी साझेदारी, क्लाइंट्स को 50 सालों की विशेषज्ञता से लाभान्वित करेगी।’’

संजय समैया, डायरेक्टर, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोटक सिक्योरिटीज़ के साथ यह साझेदारी उपभोक्ताओं को सशक्त तकनीकों के साथ उत्पादों की व्यापक रेंंज में निवेश के अवसरप्रदान करेगी। यह दोनों संस्थानों के सभी हितधारकों के लिए कारगर साबित होगी। साथ ही एक्सक्लुज़िव ग्रुप को अपने क्लाइंट्स को उद्योग जगत की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के साथ सेवाएं प्रदान करने का मौका देगी।’’

Source : PR 

Also Read : IMD Alert: अगले 48 घंटो में इन 12 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट