
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की रैंकिंग इस गुरुवार को घोषित की जाएगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित करेंगी। शहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इस बार इंदौर समेत 12 शहरों का मूल्यांकन एक विशेष मानक पर किया गया है। लगातार तीन वर्षों तक शीर्ष स्थान पर रहने वाले शहरों के लिए केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने एक नई श्रेणी “प्रीमियर लीग” बनाई है, जिसमें इन शहरों को शामिल किया गया है।
पिछले सात वर्षों से लगातार देश में स्वच्छता का ताज संभालने वाले इंदौर का दावा इस बार भी मजबूत माना जा रहा है, हालांकि सूरत से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सूरत ने इंदौर के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता पुरस्कार साझा किया था। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई से जुड़ी विभिन्न श्रेणियां निर्धारित की गई हैं, जिनके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रीमियर लीग श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहर को स्वच्छता लीग पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि सामान्य श्रेणी में आने वाले शहरों को उनकी रैंकिंग के अनुसार अलग से पुरस्कार दिए जाएंगे। इस वर्ष की रैंकिंग में गुजरात का अहमदाबाद पहले स्थान पर आ सकता है, जबकि भोपाल दूसरे स्थान पर बताया जा रहा है। विजेता शहरों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले इस समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से अधिकारी रवाना हो चुके हैं।
इस बार भी रेस में सबसे आगे इंदौर
इंदौर में सड़कों की सफाई, कचरा संग्रहण और उसके निपटान की व्यवस्था देश में सबसे प्रभावी मानी जाती है। यहां के नागरिक भी स्वच्छता को लेकर बेहद जागरूक हैं और सड़क पर कचरा नहीं फेंकते। दूसरी ओर, कई अन्य शहरों में यह व्यवस्था नियमित रूप से सही ढंग से काम नहीं कर पा रही है। पिछले वर्ष सूरत ने भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली पर अच्छा कार्य किया था और समान स्कोर मिलने के कारण उसने भी इंदौर के बराबर रैंकिंग हासिल की थी।
चार हजार शहर. कौन होगा अव्वल?
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में देशभर के 4,700 शहरों को शामिल किया गया है। प्रत्येक शहर को कुल 12,500 अंकों के आधार पर आंका जाएगा। इनमें कचरा प्रबंधन, उसके निपटान, सार्वजनिक प्रतिक्रिया, कचरा संग्रहण समेत कई अन्य श्रेणियों में अलग-अलग अंक प्रदान किए जाएंगे।