इन्दौर : शासकीय महिला पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस हुई सम्पन्न

mukti_gupta
Published:

इंदौर। शासकीय महिला पॉलीटेकनिक महाविद्यालय राजेन्द्र नगर एवं रिसर्च फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को “A Step Towards Sustainable Society” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्रभारी प्राचार्य पुनीत उप्पल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ व्याख्याता विजया शिन्दे द्वारा संस्था का परिचय कराया गया।

डॉ. अंकिता जैन द्वारा रिसर्च फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कांफ्रेंस में शामिल अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो. रेंडी ए. ट्यूडी फिलीपिंस, प्रो. वॉन एरिक टैंडक कनाडा, डॉ. पैट्रिशिया गौंडा जिम्बाब्बे एवं डॉ. डैजी एम. गैलगना फिलिपिंस द्वारा सस्टेनेबिलिटी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रो. रेंडी ए० ट्यूडी द्वारा ” सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट गोल” विषय पर व्याख्यान दिया गया।

Also Read : ओबीसी युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

कांफ्रेंस में राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ डॉ० रीना भाटिया, डॉ० प्रकाश व्यवहारे एवं प्रो० अयाज साबिर द्वारा भी अपने विचार बिन्दू रखे गए । विशेषज्ञ पेनलिस्ट प्रो. लीला टपारिया, डॉ. आराधना हंस, डॉ. जयत्रिलोक चौधरी एवं डॉ. आशीष वालुस्कर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। काफेंस में 25 से अधिक शोधार्थियों द्वारा प्रतिभागीता करते हुए शोधपत्र प्रस्तुत किये गए। संस्था के प्राचार्य डॉ० आशीष डोंगरे द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके सफल शोधपत्र प्रस्तुतीकरण हेतु शुभकामनाए दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. अफरोज आदिल एवं प्रो० विजेता भटोरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राए कांफ्रेंस में शामिल हुई। अंत में आभार डॉ. प्रशांत तिलवणकर द्वारा व्यक्त किया गया।