ओबीसी युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

Share on:

इंदौर। राज्य शासन के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग के आईटीआई से प्रशिक्षित युवक-युवतियों को विदेश जाने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गयी है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहायक संचालक सुमित रघुवंशी ने बताया कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार मेन्यूफेक्चिरिंग,कन्सट्रक्शन, हॉस्पिटिलिटि (केयर वर्कर) तथा एग्रीकल्चर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जापान भेजा जाएगा।

Also Read : सदी के सबसे बड़े पंचकल्याणक की होगी ऐतिहासिक शुरुआत, 15 जनवरी को आव्हान वाहन रेली

उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन विभागीय पोर्टल https://bcwelfare.mp.nic.in/ पर तथा सहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कक्ष क्रमांक 303 सेटेलाईट भवन कलेक्टर कार्यालय परिसर, इन्दौर में उपस्थित होकर आवेदन एवं शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन संचालक, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र भदभदा रोड भोपाल में अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 को सायं 5 बजे से पूर्व डाक के माध्यम से प्रस्तुत करना होगें।