Indore : साथ रहने की जिद ने बिगाड़ी दोस्ती, गर्लफ्रेंड के फ्लैट में आग लगाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

Indore: इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से नाराजगी के चलते उसके फ्लैट में आग लगा दी और वहां से भाग गया। वो तो गनीमत रही कि उस समय फ्लैट में कोई भी नहीं था। बता दें लगभग एक साल पहले भी एक युवक ने स्वर्णबाग कालोनी में महिला मित्र से विवाद के चलते आग लगा दी थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार कलाश्री वसुंधरा अपार्टमेंट आलोक नगर की रहने वाली रितू पत्नी राजेन्द्र चौबे ने बताया है कि आरोपित तरुण को मैं पहले से जानती थी, लेकिन कुछ समय से उससे मेने बात करना बंद कर दी थी। ऐसे में इसी बात से नाराज होकर तरुण ने मुझे धमकी दी थी कि मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा।

दो दिन पहले शनिवार को उसने मुझे फोन पर कहा कि मैंने तेरे फ्लैट में आग लगा दी है और फोन काट दिया। इसके बाद फ्लैट पर जाकर मेने देखा तो आग से छत, दीवार का POP जलकर काला पड़ गया था। इसके साथ ही फ्लेट के हाल में रखे फर्नीचर, LCD, गद्दे, कपड़े, सोफे, माड्यूलर किचन समेत दस्तावेज जल चुके थे। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

CCTV कैमरे में दिखा आरोपी

Indore : साथ रहने की जिद ने बिगाड़ी दोस्ती, गर्लफ्रेंड के फ्लैट में आग लगाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो आरोपी फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद आग लगाने के बाद आरोपी वापस बाहर भी आया। तभी आस पास रहने वाले लोग वहां पहुंचे तो वो आरोपी भाग निकला। ऐसे में पुलिस ने आरोपी तरुण ढकेता निवासी सुखलिया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। DCP अभिषेक आनंद के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें महिला इससे पहले में भी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा चुकी है।