Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने करियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 29, 2022

इंदौर(Indore) : मालवांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा करियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन इंडेक्स ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन में, डॉ स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्या इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा किया गया।Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने करियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

Read More : पार्षद पद के दावेदारों की हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका, भेजा जिला कोर्ट

Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने करियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का किया आयोजनगुलज़ार मोहम्मद नर्सिंग ऑफ़िसर एम्स दिल्ली ने नर्सिंग के पास आउट विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल करने के साथ साथ और एम्स, ESIC, MP CHO, NHM, ARMY, RAILWAY, मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज़, PGI के साथ साथ IELTS, OET की तैयारी के बारे में जानकारी दी , सभी की तैयारी NCLEX, CGFNS pattern के साथ कराई जाती है।

Read More : एक बार फिर Nia Sharma ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

इसके बाद GKM नर्सिंग पॉइंट के डायरेक्टर कुलदीप मेवाडे ने सभी विद्यार्थियों को नर्सिंग परीक्षाओं को GKM कोचिंग में तैयारी के बारे में, डिजिटल क्लास रूम के साथ साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी के बारे में बताया।

Source : PR