Indore : इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया (Suresh Singh Bhadoria) शौर्य सम्मान से किया सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 10, 2023
Index Group Chairman Suresh Singh Bhadoria

Indore। इंडेक्स समूह द्वारा कोरोनाकाल में समाजसेवा के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान दिया जा रहा है। इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा आयुष्मान योजना के तहत कई जटिल आपरेशन और इलाज किए जाए रहे है। कोरोनाकाल के दौरान मप्र सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा कई मरीजों की जान बचाई गई।

कोरोनाकाल में इंडेक्स समूह के सर्वश्रेष्ठ कार्यों को विभिन्न संगठन और संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इसी श्रृंखला में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मप्र गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया को शौर्य सम्मान प्रदान किया गया। कोरोनाकाल के दौरान सबसे बड़े कोविड हॅास्पिटल के रूप में जहां इंडेक्स हॅास्पिटल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में भी इंडेक्स समूह द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखा गया।

इंडेक्स हॅास्पिटल की ओर से सभी डॅाक्टरों द्वारा कोरोनाकाल के दौरान निभाई गई जिम्मेदारी के लिए शौर्य सम्मान दिया गया। पूर्व में देशसेवा और कोरोनाकाल में इंडेक्स हॅास्पिटल के अधीक्षक के रूप में बेहतर कार्य करने पर लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा. अजय सिंह ठाकुर को शौर्य सम्मान दिया गया। इस शौर्य सम्मान समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारियों के और पुलिसकर्मियों को भी देशसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, एडीजी वरुण कपूर, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र,आईजी राकेश गुप्ता, आईएनडी 24 चैनल हेड नवीन पुरोहित, रीना बौरासी, हरनीतसिंह सलूजा आदि उपस्थित थे।

Source : PR 

Also Read : OnePlus को टक्कर देने आया ‘सबसे सस्ता’ 5G Smartphone! 11 हजार में मिलती है तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा