Indore : IMA ने 22वीं क्वेस्ट फॉर लीडर्स और 26वीं यंग मैनेजर प्रतियोगिता का किया आयोजन, इन स्टूडेंट को मिला ख़िताब

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 17, 2022

इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (IMA) ने 15 दिसंबर 2022 को अपनी “22वीं क्वेस्ट फॉर लीडर्स” और 16 दिसंबर 2022 को 26वीं यंग मैनेजर प्रतियोगिता का आयोजन किया। 22वीं क्वेस्ट फॉर लीडर प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विनीता राठी, CEO सिस्टैंगो थीं। क्यूएफएल के जज कैप्टन जैसन थॉमस, मोटिवेशनल स्पीकर,  बिनोद कुमार, सॉफ्टगेटिक्स के संस्थापक, हिमांशु चतुर्वेदी, मोशनगिलिटी के संस्थापक और निदेशक थे,इस कार्यक्रम काआधिकारिक मेज़बान था डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल।

क्यूएफएल के बारे में: इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) हर साल गतिशील छात्र आधार यानी “क्वेस्ट फॉर लीडर कॉम्पिटिशन (क्यूएफएल)” के लिए प्रतियोगिता आयोजित करता है। यह प्रतियोगिता एक प्रस्तुति प्रतियोगिता के रूप में प्रबंधन बिरादरी के बड़े हित में अपने ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इसमें 7 कॉलेजों की 10 टीमें भाग ले रही हैं।

क्यूएफएल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कॉलेज टीमें: डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल, डेली कॉलेज बिजनेस मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आईबीएमआर, आईपीएस), एक्रोपोलिस फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर, अवंतिका यूनिवर्सिटी, उज्जैन, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवीवी इंदौर, महाराजा रणजीत सिंह व्यावसायिक विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर।

Indore : IMA ने 22वीं क्वेस्ट फॉर लीडर्स और 26वीं यंग मैनेजर प्रतियोगिता का किया आयोजन, इन स्टूडेंट को मिला ख़िताब

22वें क्वेस्ट फॉर लीडर्स (क्यूएफएल) की विजेता टीम डेली कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, राम शर्मा, असमी पटोदी और तनीषा अग्रवाल से है। 22वें क्वेस्ट फॉर लीडर्स (क्यूएफएल) के लिए फर्स्ट रनर अप इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवीवी हिमांशु बांगोर, शुभी पांडे और रिद्धिमा लाड हैं। 22वें क्वेस्ट फॉर लीडर्स (क्यूएफएल) के लिए सेकेंड रनर अप आईपीएस एकेडमी, आईबीएमआर, आदित्य गुजर, नित्या सोलंकी, सिमरन टांक हैं।

26वीं यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता 16 दिसंबर, 2022 को

इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एक बार फिर 26वीं यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता में अपने पेशेवर बिरादरी को अपने ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता को परखने और प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने की पहल की है। प्रतियोगिताओं में सात टीमों ने भाग लिया। जॉन डीरे देवास वर्क्स, सिप्ला लिमिटेड, पीथमपुर, यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड और प्राइम इंटरकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने टीमों का गठन किया। पतंजलि फूड्स लिमिटेड, इंदौर के सीओओ डॉ. संजीव खन्ना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।  सुशील दुबे, ईसी सदस्य आईएमए, और  त्रिशला जैन, निदेशक एचआर, ईगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड, इंदौर ने प्रतियोगिता को जज किया।

26वीं यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता 2022 के विजेता रहेप्राइम इंटरकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर, के  मोहित काबरा और प्राची जयसिंघानी।  प्रथम रनर अप रहीं जॉन डीरे देवास वर्क्स की  वत्सला शर्मा,  दीपशिखा परमार और दीया ठक्करद्वितीय उपविजेता रहीं जॉन डीरे वर्क्स देवास की  प्रिया सिंह,  अनिल सिंह और  मेघना शुक्ला।जगवंत सिंह मंगत एसोसिएट जनरल मैनेजर ने सभी को बधाई दी एवं सभी को धनयवाद दिया।

Source : PR