Indore : IDA ने विजय नगर चौराहे पर चल रहे समर कार्नीवाल को हटाने के दिए निर्देश, आवंटन से ज्यादा भूमि के इस्तेमाल और राशि नहीं चुकाने को लेकर कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 16, 2023

इंदौर. इंदौर विकास प्राधिकरण ने विजय नगर चौराहे पर चल रहे समर कार्नीवाल को अविलम्ब हटाने के निर्देश दिए। आयोजक कम्पनी यूनिटी ऑफ पीपुल यू मंडल समिति को ब्लैक लिस्ट में डाला। कई संस्थानों और नेताओं के रसूख के चलते हैं लीज रेंट की चोरी कर चला रहे थे मेला। 5000 वर्ग फीट की अनुमति लेने के बाद 63 हजार वर्ग फीट से ज्यादा पर मेले का किया जा रहा था संचालन।

जानकारी के अनुसार आईडीए ने मेला समिति को एक आदेश जारी करते हुए बताया कि विजय नगर चौराहे पर स्थित बिजनेस बिजनेस पार्क के समीप प्राधिकारी की भूमि राष्ट्रीय समिति महोत्सव के लिए 26 तारीख से लेकर 7 जुलाई तक के लिए 5000 वर्ग फीट आवंटित करने के लिए अनुरोध किया गया था 43 दिनों के लिए आवंटित जमीन में 2,15,000 किराए पर उक्त भूमि आवंटित की गई थी।

जिसमें टंकण त्रुटि के कारण 5000 वर्ग फीट के स्थान पर 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र अंकित हो गया था जिसमें संज्ञान में आते कार्यपालन यंत्री द्वारा त्रुटि सुधार करते हुए 5000 वर्ग फीट क्षेत्र आवंटित किया गया था। अभी तक जमीन के इस्तेमाल को लेकर आइडिया द्वारा 25 लाख से भी ज्यादा का बिल आयोजन समिति को थमाया है। जिसका इसका इस्तेमाल समिति द्वारा किया गया। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। आयोजन समिति को तत्काल प्रभाव से जमीन खाली करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथी बकाया राशि नहीं चुकाने को लेकर वसूली की चेतावनी भी दी गई है