Dharmendra Family : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे थे। ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड के सबसे बड़े और चर्चित कुनबों में से एक है। 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और आज वह छह बच्चों और 13 नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार संभाल रहे थे। आइए जानते हैं उनके इस विशाल परिवार के बारे में…
पहली पत्नी से चार बच्चे
धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही 1954 में महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। प्रकाश कौर ने हमेशा खुद को लाइमलाइट से दूर रखा और एक गृहणी के तौर पर परिवार को प्राथमिकता दी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं – दो बेटे सनी और बॉबी देओल, और दो बेटियां विजेता और अजीता देओल।
Sunny Deol : धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने बॉलीवुड में एक सफल एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने पूजा देओल से शादी की, जो एक राइटर हैं और अपनी सास की तरह ही फिल्मी चकाचौंध से दूर रहती हैं। सनी और पूजा के दो बेटे हैं, करण और राजवीर देओल। करण ने 2023 में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी की, जबकि राजवीर ने भी फिल्म ‘दोनों’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
Bobby Deol : धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी एक जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर तान्या आहूजा से शादी की है। बॉबी और तान्या के दो बेटे हैं, आर्यमान और धरम देओल।
विजेता और अजीता देओल: धर्मेंद्र की दोनों बेटियां हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं। विजेता देओल के नाम पर धर्मेंद्र ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘विजेता फिल्म्स’ खोला था। वह अपने पति विवेक गिल और दो बच्चों (प्रेरणा और साहिल) के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। वहीं, अजीता देओल भी अपने पति किरण चौधरी के साथ अमेरिका में बसी हैं और वहां एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं। उनकी दो बेटियां निकिता और प्रियंका हैं।
दूसरी पत्नी से दो बेटियां
1970 के दशक में फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का प्यार परवान चढ़ा। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, इसलिए इस रिश्ते को लेकर काफी विवाद हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानूनी अड़चनों के चलते धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना देओल।
Isha Deol : ईशा ने अपनी मां की तरह अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। हालांकि, फरवरी 2024 में ईशा और भरत ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
अहाना देओल: धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी अहाना एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने अभिनय से दूरी बनाए रखी। 2014 में उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की। अहाना और वैभव का एक बेटा डेरियन और दो जुड़वां बेटियां एस्ट्राया और एडिया हैं।
इस तरह धर्मेंद्र का परिवार दो अलग-अलग इकाइयों में बंटा होने के बावजूद एक विशाल वृक्ष की तरह फैला हुआ है, जिसकी जड़ें आज भी बॉलीवुड से जुड़ी हैं।










