इंदौर में सबसे ज्यादा वोटर विधानसभा 5 में, सबसे कम तीन नंबर में

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हैं। इनमें 13 लाख 96 हजार 525 पुरुष तथा 13 लाख 65 हजार 871 महिला  और 111 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां संपन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी का वितरण भी किया।
इंदौर में सबसे ज्यादा वोटर विधानसभा 5 में, सबसे कम तीन नंबर में
बैठक में उन्होंने बताया कि सभी सहयोग से जिले में पूरी तरह से पारदर्शी और पूर्ण रूप से शुद्ध मतदाता सूची तैयार की गई है। निर्धारित अवधि में दावे-आपत्तियां भी बुलाकर उनका निराकरण किया गया। मतदाता सूची का मतदान केन्द्रों पर वाचन भी बीएलओ के माध्यम से कराया गया। बैठक में बताया गया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में कुल 267360 मतदाता हैं, इनमें 134904 पुरुष, 132449 महिला तथा 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में कुल 363805 मतदाता हैं, इनमें 185538 पुरुष, 178266 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में कुल 348806 मतदाता हैं, इनमें 176979 पुरुष, 171818 महिला तथा 9 थर्ड जेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में कुल 188246 मतदाता हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा वोटर विधानसभा 5 में, सबसे कम तीन नंबर में
इनमें 94437 पुरुष, 93740 महिला तथा 69 थर्ड जेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में कुल 240754 मतदाता हैं, इनमें 120349 पुरुष, 120398 महिला तथा 7 थर्ड जेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में कुल 413447 मतदाता हैं, इनमें 208588 पुरुष, 204853 महिला तथा 6 थर्ड जेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू में कुल 281856 मतदाता हैं, इनमें 142889 पुरूष, 138960 महिला तथा 7 थर्डजेंडर मतदाता, विधानसभा क्षेत्र राऊ में कुल 355844 मतदाता हैं, इनमें 179693 पुरूष, 176147 महिला तथा 4 थर्डजेंडर मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में कुल 302389 मतदाता हैं, इनमें 153148 पुरूष, 149240 महिला तथा एक थर्डजेंडर मतदाता शामिल हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा वोटर विधानसभा 5 में, सबसे कम तीन नंबर में
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में मतदाता सूची में पुनरीक्षण के तहत कुल तीन लाख 37 हजार 709 आवेदन प्राप्त हुये थे। इनमें नाम जोड़ने संबंधी फॉर्म-6 के 168409, नाम निरसन संबंधी फॉर्म-7 के 46555 तथा प्रविष्टि में सुधार के फॉर्म-8 के 120259 आवेदन शामिल हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा वोटर विधानसभा 5 में, सबसे कम तीन नंबर में
विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार, सभा, रैली सहित अन्य आयोजनों और गतिविधियों पर किये जाने वाले खर्च के आंकलन के लिये सामग्रियों और अन्य वस्तुओं की दरों के निर्धारण के लिये आज इस बैठक के पूर्व बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में टेंट, साउड सिस्टम, हार-फूल, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, अन्य प्रचार सामग्री, खाद्य सामग्री, विज्ञापन दरों आदि का निर्धारण कर उसे अंतिम रूप दिया गया।