इंदौर ग्रीन बॉण्ड (Indore Green Bond) एनएसई में लिस्टेड होने वाला देश का पहला शहर बना

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 21, 2023

Indore Green Bond: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्तिथि में इंदौर ने एक इतिहास रच दिया है नवाचार करने में अव्वल रहने वाले भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने पब्लिक ग्रीन बॉण्ड को NSE में लिस्टिंग कर विकास को नई दिशा दिखाई है राजधानी के कुशा भाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर की जमकर तारीफ़ की मुख्यमंत्री ने पुष्यमित्र भार्गव को विजनरी महापौर सम्बोधित करते हुए कहा की इंदौर लीड से हटकर सोचता है और करता है।

इंदौर ग्रीन बॉण्ड (Indore Green Bond) एनएसई में लिस्टेड होने वाला देश का पहला शहर बना

ग्रीन बॉण्ड जारी लेना कोई साधारण काम नहीं है यह धरती को बचाने का अभियान है इसमें इंदौर के लोगो की जनभागीदारी भी अनुकरणीय है मुझे इंदौर के लोगो पर गर्व है कि उन्होंने धरती को बचाने की दिशा में कदम उठाया है भरोसा हो तो पेसो कि कमी आड़े नहीं आती है यह इंदौर में साबित हुआ है इंदौर पूरे देश को राह दिखा सकता है इस साल प्रदेश के पाँच शहरों में हमे यह लक्ष्य हासिल करना है।

इंदौर ग्रीन बॉण्ड (Indore Green Bond) एनएसई में लिस्टेड होने वाला देश का पहला शहर बना

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा की में इंदौर को एक और काम देना चाहता हूँ जिस तरह साँची पूरी तरह सोलर सिटी बन रहा है उस दिशा में इंदौर एतिहासिक काम कर सकता है में और देश को राह दिखा सकता है इसलिए लोगो को जागरूक कर सोलर एनर्जी पर काम करे में बाक़ी शहर से भी आह्वान करना चाहता हू कि वो भी इंदौर के साथ प्रतियोगिता करें और आगे आए।

इंदौर ग्रीन बॉण्ड (Indore Green Bond) एनएसई में लिस्टेड होने वाला देश का पहला शहर बना

Mayor Pushyamitr Bhargava बोले

इंदौर नगर निगम के ग्रीनबोंड की NSE में लिस्टिंग सेरेमनी के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगो के सपनो का शहर बन गया है। सीएम के आशीर्वाद से हमे ये सफलता मिली है। सीएम के इस विजन के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।इंदौर की ब्रांड इमेज के कारण ये सफलता मिली है।यह पहला और आख़िरी बॉण्ड नही है अभी यह शुरुआत है।

इंदौर ग्रीन बॉण्ड (Indore Green Bond) एनएसई में लिस्टेड होने वाला देश का पहला शहर बना

कार्यक्रम में खजुराहों सांसद वी डी शर्मा ने भी इंदौर के जज़बे की तारीफ़ करते हुए कहा की महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनप्रतिनिधियों का यह प्रयास इंदौर को ऊँचाइयों पर ले जाएगा और बाक़ी शहरों को भी इस दिशा में काम लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Read More : मध्यप्रदेश में कई जगहों पर NIA की छापेमारी, नागदा से 4 लोगों को हिरासत में लिया