Indore: 1 दिसंबर से लगेगी विशेष खादी उत्पादों की प्रदर्शनी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2021

इंदौर, 25 दिसम्बर 2021: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन शहर के केसर बाग रोड स्थित अर्बन हाट बाज़ार में 1 से 15 दिसम्बर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैl यह प्रदर्शनी भारत सरकर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है l इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी में कई संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. जैसे की भजन संध्या, खादी फैशन शो, शहनाई वादन, तबला वादन, इत्यादि।

ALSO READ: नॉर्थ कोरिया का अजीबोगरीब नियम, किम जोंग की न हो नक़ल इसीलिए लेदर कोट बैन

प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे एवं ए.एन. भट ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान बताया कि“ यह प्रदर्शनी “खादी बाज़ार-2021” 1 दिसम्बर से शुरू होगी और 15 दिसम्बर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में देश के दूर दराज के गाँव के कारीगर 1000 से भी अधिक प्रकार के खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों का संग्रह लेकर आयेंगे l इन उत्पादों में बंगाल का सिल्क और मलमल, बनारसी साड़ियां, राजस्थान के कम्बल, जयपुर के जूते, उत्तरप्रदेश के कालीन, कश्मीर की पश्मीना शॉल, से लेकर सीहोर के मसाले, प्रतापगड़ का आंवला, मेघदूत ग्रामोद्योग का सतरीठा शैम्पू, परफ्यूम, कश्मीर के ड्राय फ्रूट्स, हेल्थ प्रोडक्ट्स, हर्बल प्रोडक्ट्स में साबुन, शेम्पू, क्रीम, हेयर ऑइल इत्यादि शामिल होंगे l

आगे ए.एन. भट ने बताया कि ” आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु “खादी बाज़ार-2021” का आयोजन किया जा रहा है । खादी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के यूनिक उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया है। ऐसे में ग्राहकों को चाहिए कि इसका लाभ उठाएं। इंदौरवासियों से अनुरोध है कि ग्रामीण कतिनो एंवं बुनकरों के हित में प्रदर्शनी में पधार कर खरीदारी करें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान में अपनी भागीदारी निश्चित करें।“