इंदौर: आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 23, 2023

इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज आबकारी विभाग के अमले द्वारा 12 स्थानों पर छापामारी कर दस प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में की गई। आबकारी स्टाफ महू अ व महू ब की टीमो के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आज महू के भौंडिया तालाब,बंजारी,भाटखेड़ी व अन्य स्थानों पर पर दबिश दी गयी। कार्यवाही में कुल 12 छापों में 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत पंजीबद्ध किये गये।

Also Read : मध्य प्रदेश : आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्ट फोन

जिसमें 02 आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया। कार्यवाही में 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 1200 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग एक 92 हजार रुपए है।