Indore : निगम का कुएं -बावड़ी पर अतिक्रमण अभियान जारी, खासगी बगीचा में कुएं की मुंडेर पर हटाया गया कॉलम निर्माण

mukti_gupta
Published:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर में सर्वे अनुसार जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कर, जल स्त्रोत पर किये गये निर्माण व अतिक्रमण को निगम द्वारा शहर हित व जनसुरक्षा व जनहित में हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में झोन क्रमाक 01 वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत भवन स्वामी ईशान मिश्रा के 32/54 खासगी का बगीचा स्थित मकान भवन निर्माण के दौरान कुएं की मुंडेर पर कॉलम का अवैध रूप से निर्माण किया गया था जिस पर आज नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुएं की मुंडेर पर बनाए गए कॉलमो को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी विवेक जैन, भवन निरीक्षक तन्मय सिंह, रिमूव्हल विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Also Read :