आचार संहिता खत्म होते ही इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने शुरू किया निरीक्षण, योजनाओं को जल्द पूरा करने के दिए आदेश

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 22, 2022

इंदौर: चुनाव खत्म होने के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग योजनाओं के लिए निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है. इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर पी अहिरवार, अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बस टर्मिनल कुमेडी का निरीक्षण किया.

दोनों अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की वहां मौजूद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण की इस महत्वकांक्षी योजना का 55% कार्य पूरा हो गया है.

Must Read- सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों का इंतजार खत्म, अब मिलेगा 38% महंगाई भत्ता! जानें अपडेट्स

आचार संहिता खत्म होते ही इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने शुरू किया निरीक्षण, योजनाओं को जल्द पूरा करने के दिए आदेश

अध्यक्ष चावड़ा ने बाकी बचे हुए काम को एक से ज्यादा शिफ्ट में करते हुए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं और यह कहा है कि निर्धारित समय में ही ले योजना पूरी होनी चाहिए. उन्होंने योजना से जुड़े यात्रियों को समय बद्ध तरीके से एक शेड्यूल बना कर हर सप्ताह होने वाली प्रगति की जानकारी उन्हें देने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्राधिकरण की योजना 5.60 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली हुई है जिसकी लागत 63 करोड़ बताई जा रही है. इसे mr10 पर स्थित ग्राम कुमेडी में विकसित किया जा रहा है.