इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक संपन्न, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुआ फैसला

इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 22.02.2023 को जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में इंदौर कलेकटर डॉ. इलैयाराजा टी,पाल, नगर पालिक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, मुख्य कार्यपालका अधिकारी आर.पी. अहिरवार मौजूद रही।

महत्वपूर्ण निर्णय

1- टी.पी.एस.-9 योजना (क्षेत्रफल लगभग 263 हेक्टेयर प्राप्त आपत्तियॉ 490) में प्राप्त आपत्तियों हेतु गठित समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अनुमोदन
2- टी.पी.एस.-10 (क्षेत्रफल लगभग 221 हेक्टयर आपत्तियों 109) में प्राप्त आपत्तियों हेतु गठित समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अनुमोदन।
3- प्रस्तावित स्टार्ट अप (क्षेत्रफल लगभग 20 एकड़) हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति की गयी।
4- प्रधिकरारी की योजना 94 सेक्टर एफ में अंतरर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पल को अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया
5- मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर शहर में 10000 व्यक्तियों की क्षमताओं वाला कन्वेंशन सेंटर बनाये जाने की घोषणा के परिपालन में स्थल का भू-उपयोग आवासीय से सामान्य वाणिज्यिक में भू- परिवर्तन के प्रस्ताव अनुमोदित कर मप्र शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

Also Read : IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संचालक मण्डल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए योजना क्रमांक टी.पी.एस.-9 ग्राम बिचौली हप्सी, कनाडिया एवं टिगरिया बादशाह जिला इन्दौर क्षेत्रफल लगभग 263 हेक्टेयर के संबंध में म.प्र नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम 2019 की धारा 50(3) के तहत प्रकाशित प्रारूप योजना पर प्राप्त आपत्तियों एवं सुझाव पर धारा 50(9) के अंतर्गत गठित समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विचार करते हुए योजना शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।