Indore : क्राइम ब्रांच इंदौर टीम ने अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के मुख्य हेड को किया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 1, 2022

Indore : क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में लसूडिया क्षेत्र के निपनिया स्थित अंतराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से अमरीकी नागरिकों का डाटा अवैध रूप आहरित कर कई लोगो के साथ ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 15/20 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 120 बी,109, 34 भादवी व 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई थी, उक्त प्रकरण में दो साल से फरार शातिर आरोपी करण भट्ट जो की अंतराष्ट्रीय कॉल सेंटर का मुख्य हेड था को क्राइम ब्रांच इंदौर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

Read More : Ahmedabad : CM भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से सड़क साफ कर की जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत

आरोपी द्वारा हवाला एवं बिटकॉइन के माध्यम से अमेरिका से पैसे लेना बताया है जिसके लिए एक पूरी अलग टीम काम करती हैं। उक्त तथ्यो के संबंध में अमेरिका की FBI टीम के द्वारा इंदौर शहर आकर शातिर आरोपी करण भट्ट से पूछताछ की गई और प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही के लिए FBI की टीम का विशेष सहयोग करने पर FBI टीम के द्वारा पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर, पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच)गुरुप्रसाद पाराशर को धन्यवाद दिया गया। साथ ही अति.पुलिस उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया।