Indore Crime Branch : क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों की ब्राउन शुगर सहित जप्त किए ये कीमती सामान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 18, 2023
Indore News

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध)  राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।


Read More : स्वरा भास्कर के रिसेप्‍शन में पहुंचे राहुल गांधी, केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज राजनेता, देखिए तस्वीरें

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी हेतु जिला उज्जैन से इंदौर की तरफ आ रहे है जो बाणगंगा क्षेत्र से निकलेंगे। मुखबिर सुचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान लवकुश चौराहा के पास से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व पूछताछ में अपना नाम (1). राहुल वर्मा निवासी लसूडिया,इंदौर (2). देवेंद्र केतोलिया निवासी विजय नगर, इंदौर का बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।

Read More : पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

आरोपियो से पूछताछ करते आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तस्करी करना स्वीकार किया है व आरोपी राहुल के विरुद्ध थाना लसूडिया, थाना विजयनगर, थाना एमजी रोड, थाने में कुल 09 अपराध जिसमे Ndps act, आबकारी अधिनियम, चोरी आदि के पहले से पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी देवेंद्र के विरूद्ध थाना खजराना में आर्म्स एक्ट एवं थाना विजय नगर में ndps एक्ट का अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 20 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए), 03 मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त कर, दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।