Indore : सड़क किनारे सामान रख व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध निगम ने की कार्रवाई, 7 ट्रक से अधिक सामान किया जब्त

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 17, 2022

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध निगम मार्केट एवं रिमूवल विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।

Indore : सड़क किनारे सामान रख व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध निगम ने की कार्रवाई, 7 ट्रक से अधिक सामान किया जब्त

इसी क्रम में आज उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लोहार पट्टी से टोरी कॉर्नर से होते हुए खजूरी बाजार तक बनाई गई सड़क पर कोठी, अलमारी, पलंग सागर जूस के झूले एवं अन्य सामग्री रखकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध निगम रिमूवल विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 7 ट्रक से अधिक सामग्री जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान रिमूवल विभाग के अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे, विनीत तिवारी, रिमूवल विभाग के सुपरवाइजर एवं निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

Also Read : Lifestyle Sale : लाईफस्टाईल पर सीज़न सेल हुई शुरू, महंगे ब्रांड्स पर मिलेंगी 50 प्रतिशत तक की छूट

विदित हो कि निगम द्वारा शहर के बढ़ते यातायात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सामान जब्ती की लगातार कार्रवाई की जा रही है।