Indore: सफाई व्यवस्था पर आयुक्त का निरीक्षण, सही काम न होने पर काटा 7 दिन का वेतन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 3, 2022

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 7:30 बजे से जोन क्रमांक 11 की सफाई व्यवस्था एवं जोन क्षेत्र में आने वाले सीटी पीटी सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य व पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया, सीएसआई हिमांशु, दरोगा और अन्य उपस्थित थे!

यह भी पढ़े – इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे Ranbir-Alia, इस शहर में होगी Wedding

आयुक्त द्वारा निरीक्षण की शुरुआत जावरा कंपाउंड टेंपो स्टैंड से की गई, इसके पश्चात छावनी दो नंबर स्कूल मैदान, कसाई मोहल्ला, खाराकुआ, उषा गंज छावनी, पटेल चौराहा आकाश नमकीन के पास सियागंज, वेयर हाउस संजय सेतु, एमजी रोड, कोठारी मार्केट, आरएनटी मार्ग की सफाई व्यवस्था व जोन 11 में आने वाले सीटी- पीटी, सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया! सभी जगह सफाई व्यवस्था एवं सीटी पीटी की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई वेयरहाउस सीटीपीटी में टंकी से पानी लीकेज होने पर सुधार करने के निर्देश दिए गए! उषा गंज छावनी में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने तथा नाली में कचरा होने से क्षेत्रीय दरोगा रवि घोड़े का घोड़े का 7 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए! रात्रि कालीन सहायक सीएसआई और दरोगा के भी वेतन रोकने के निर्देश दिए गए!

यह भी पढ़े – Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में लगातार बढ़ रहा आर्थिक संकट, कर्फ्यू के बाद अब सोशल मीडिया पर लगा बैन

पानी नहीं आने और गंदे पानी की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश

आयुक्त पाल द्वारा जल प्रदाय से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा जोन 14 में शिकायतें अधिक होने पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए! साथ ही कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव को जल प्रदाय के अंतर्गत पानी नहीं पहुंचने और गंदे पानी की शिकायतों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए गए!