Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल ने आर.डब्ल्यूू. 1 एवं एम.आर. 5 रोड़ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 26, 2022

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 09 बजे आर.डब्ल्यू. 1 बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से आई.एस.बी.टी.एस. उज्जैन रोड तक बनने वाले रोड़ का एवं एम.आर.-5 इन्दौर वायर फ्रेक्ट्री से बडा बांगडदा, सुपर कॉरिडोर तक बनने वाले रोड़ पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री, अशोक राठौर, कंसलटेन्ट और रोड़ निर्माण करने वाली एजेन्सी के प्रतिनिधी व अन्य उपस्थित थें।

Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल ने आर.डब्ल्यूू. 1 एवं एम.आर. 5 रोड़ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल ने आर.डब्ल्यूू. 1 एवं एम.आर. 5 रोड़ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा निर्माण कार्य तेजी करने के साथ ही रोड के दोनों सिरों से कार्य करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अलायमेन्ट में कोई परेशानी हो तो कंट्री एंड टाऊन प्लानिंग के अधिकारियों से समन्वय कर निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। रोड निर्माण में बाधक जिन्हे शिफ्ट किया जाना है उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले आवासों के संबंध में लाटरी करने और शिफ्टिंग हेतु कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गयें।

Also Read : Gujrat Assembly Election : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, 20 लाख नौकरियां और मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का किया वादा

विदित हो कि रूपये 55 करोड की अनुमानित लागत से प्रस्तावित एमआर-5 रोड जो कि इंदौर वायर फैक्ट्री से बडा बांगडदा तक मास्टर प्लान में प्रस्तावित 5.6 कि.मी. लंबाई व 45 मीटर चौडाई से बनना प्रस्तावित है एवं आरडब्ल्यू 1 बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक सड़क निर्माण के अंतर्गत रुपए 21 करोड़ 52 लाख की लागत से 1.70 किलोमीटर लंबाई एवं 30 मीटर चौड़ाई की छह लेन सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण का कार्य किया जाना है !