Indore: कलेक्टर ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, एंबुलेंस रोक कर घायल को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

Suruchi
Published:

Indore: मिनी मुंबई कहे जाने वाली इंदौर सिटी में आज सुबह कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। बताया जा रहा है कलेक्टर ने विजय नगर थाना पर एक घायल की मदद करके उसे अस्पताल पहुंचाया है। बता दें ये मामला विजयनगर चौराहे का है, जहां पर एक युवक घायल स्थिति में रोड पर पड़ा हुआ था। आस-पास में लोग उसके मौजूद होने के बाद भी कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था।

इस दौरान जब कलेक्टर वहां से गुजर रहे थे तब उस घायल की तरफ नजर पड़ी और उसकी स्थिति देखी। तभी कलेक्‍टर ने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठाया था कि इसी दौरान वहां से एक एंबुलेंस गुजर रही थी। जिसे कलेक्टर ने खुद रोक कर और उस घायल को अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और घायल का वाहन उसके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए।